श्रीलंका दौरे पर द्रविड़ टीम इंडिया के कोच होंगे

 एनसीए( नेशनल क्रिक्रेट एकेडमी) के प्रमुख राहुल द्रविड़ श्री लंका दौरे पर भारतीय टीम के मुख्य कोच होंगे टीम इंडिया को जुलाई में पांच टी20 व तीन वनडे मैचों को खेलने के लिए श्री लंका जाना हैं। पहले सीरीज में तीन टी20 होंगे। और इसी समय कोच रवि शास्त्री समेत टीम के सभी प्रमुख खिलाड़ी इंगलैंड में होंगे। इस कारण श्री लंका में होने वाली सीरीज में नए खिलाड़ी को कप्तानी की जिम्मेदारी भी मिलेगी।   


      

भारत महिला क्रिक्रेट में पिंक बॉल से टैस्ट खेलने वाला तीसरा देश होगा।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम सितम्बर में तीन वनडे, और एक टैस्ट, तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी। 30 सितंबर से पर्थ के वाका में होने वाला टैस्ट डे नाइट होगा। यह महिला क्रिकेट के सिर्फ़ दुसरा पिंक बॉल टैस्ट होगा। पहला टेस्ट 2017 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होगा। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ऑस्ट्रेलिया और इंगलैंड के बीच 8 दिसंबर से होगी सीरिज की शुरूआत

वेस्टइंडीज दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम घोषित, लबुसेन को टीम में जगह नहीं